घर से घूमने निकले युवक का रेलवे ट्रैक में मिला: मोबाइल सेल्स का काम करने वाले युवक की ट्रेन से कटकर मौत, ब्रिज के पास मिली बाइक

[ad_1]

भोपाल26 मिनट पहले

शाहपुरा इलाके में बावड़िया आरओबी के पास रिलायंस डिजीटल में मोबाइल सेल्स का काम करने वाले युवक का रेलवे ट्रैक पर शव मिला है। उसकी मौत ट्रेन से कटने से हुई है। हालांकि, युवक हादसे का शिकार हुआ या सुसाइड किया इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। वह मंगलवार शाम के समय घर से घूमने की बात कहकर निकला था। जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने तलाश शुरू कर पुलिस को सूचना दी। देर रात पुलिस को युवक की लाश मिली। पुलिस ने बुधवार को शव का पीएम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

एएसआई सत्यानंद सिंह ने बताया कि नरेला गांव रतनपुर निवासी अंकित दुबे (24) पुत्र नरेश दुबे आसिमा मॉल में रिलायंस डिजीटल में सेल्स का काम करता था। मंगलवार शाम के वक्त करीब 6 बजे घर से घूमने की बात कहकर निकला था। देर रात तक जब वो घर नहीं आया तो घर वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सेट पर सूचना चलाई। इसके बाद करीब रात ढाई बजे डायल 100 गाड़ी को बावड़िया पुलिया के पास बाइक खड़ी मिली। इसके थोड़ी दूर में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला। पुलिस ने इसकी सूचना अंकित के परिजनों को दी। उन्होंने शव की पहचान की।

अंकित दुबे परिजनों से शाम को घूमने की बात कहकर निकला था।

अंकित दुबे परिजनों से शाम को घूमने की बात कहकर निकला था।

इवेंट कंपनी में एंकरिंग भी करता था
परिजनों के मुताबिक दो भाई बहनों में अंकित छोटा था। अपने काम में ज्यादा मन लगाता था। रेडियो युवाज में आरजे का काम भी कर चुका है। इवेंट कंपनी में एंकरिंग का काम भी करता था। कभी किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ। अंकित के दोस्तों ने बताया कि काफी शांत स्वभाव का था। किसी से कोई झगड़ा नहीं था। यदि कोई कुछ गलत बोल भी देता था तो शांत होकर चला जाता था। सिर्फ अपने काम से काम रखता था। उसके चार पांच ही दोस्त थे बाकी किसी से ज्यादा मतलब नहीं रखता था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button