ग्रामीण रेत परिवहन से परेशान: भारी वाहनों से प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़कें हुई खराब, दुर्घटना की आशंका

[ad_1]
![]()
- Hindi News
- Local
- Mp
- Anuppur
- Roads Of Prime Minister’s Road Scheme Deteriorated Due To Heavy Vehicles, There Is A Possibility Of Accident
अनूपपुरएक घंटा पहले
कोतमा जनपद में बैहाटोला के ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मुख्य मार्ग से रेत के वाहन गुजरने से प्रधानमंत्री सड़क योजना में बनी सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। रेत के परिवहन करने वाली गाड़ियों को गांव के मुख्य मार्ग से हटाकर परिवहन का मार्ग परिवर्तित करने की मांग की है।
ज्ञापन में लिखा है कि रेत खदान कटकोना से रेत से भरे वाहन तेज रफ्तार से गांव से गुजरते हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। जिसकी वजह से दुर्घटना की आशंकाएं बनी रहती हैं। गांव में आंगनबाड़ी, माध्यमिक विद्यालय, पशु अस्पताल, हाई स्कूल, पीडीएस गोदाम मौजूद है। ग्रामीणों और स्कूली बच्चों का आना-जाना इस रोड पर बना रहता है, जिससे उनकी जान को भी खतरा बना रहता हैं।
ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
रेत ठेकेदार और परिवहन कर रहे वाहन चालकों को कई बार ग्रामीणों ने हिदायत भी दी। उसके बाद भी रिहायशी क्षेत्रों से रेत के वाहनों का परिवहन हो रहा है। जिससे परेशान होकर आज ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और रेत परिवहन को रोकने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि मार्ग परिवर्तित नहीं होता तो उग्र आंदोलन भी करेंगे।
Source link




