Chhattisgarh

CG NEWS: प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी, दो कर्मचारी निलंबित

बेमेतरा, 04 अक्टूबर – प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत संविदा पदों की भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता करने पर जिला पंचायत बेमेतरा के दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबित कर्मचारी मनीष जैन और योगेश्वर सार्वा पर आरोप है कि उन्होंने पदवार आवेदनों को अद्यतन करने, रजिस्टर संधारण करने और आवेदन को सुरक्षित रखने का कार्य करने से इंकार कर दिया। साथ ही, उन्होंने उच्च अधिकारियों के आदेशों और निर्देशों की अवहेलना की।

कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत ने निलंबन के आदेश जारी किए। दोनों कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा नियमों के विरुद्ध पाया गया। निलंबन के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा और उनका मुख्यालय जिला पंचायत संसाधन केंद्र, बेमेतरा होगा।

Related Articles

Back to top button