दो एएसआई लाइन अटैच: कार्य में लापरवाही और मिल रही शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक ने लिया एक्शन

[ad_1]
डिंडौरीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

शनिवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक ने सिटी कोतवाली में पदस्थ दो एएसआई को कार्यों में लापरवाही बरतने पर लाइन अटैच किया है। दोनों एएसआई के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही है। जिसके आधार पर एसपी ने ये कार्रवाई करते हुए लाइन अटैच कर दिया है।
नशा मुक्ति अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि जिले भर में सभी जगह नशा मुक्ति अभियान चला जा रहा है। ऐसे कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी पुलिसकर्मी अपने दायित्वों का सही तरीके से पालन नहीं करेगा उसे लाइन किया जाएगा। उनकी जगह दूसरे पुलिसकर्मियों को मौका दिया जाएगा।
सिटी कोतवाली में पदस्थ एएसआई चंद्रशेखर चौबे और एएसआई अतुल हरदहा लगातार कार्यों के प्रति लापरवाही बरत रहे थे। इनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों के आधार पर दोनों एएसआई को रक्षित केंद्र में भेजा गया है। उनकी जगह सिटी कोतवाली में दो एएसआई पदस्थ किए जाएंगे।
Source link




