Chhattisgarh

CG NEWS:फरार गांजा तस्कर सुलेमान लकड़ा गिरफ्तार

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के जूटमिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार गांजा तस्कर सुलेमान लकड़ा उर्फ सुले (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी का पिता का नाम पंकज लकड़ा है और वह छातामुड़ा, संत विनोबा नगर का निवासी है।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस मामले में न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। यह गिरफ्तारी उस मामले का मुख्य मोड़ है, जिसमें 25 अगस्त की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गढ़उमरिया मेन रोड पर घेराबंदी कर ओडिशा से गांजा लेकर रायगढ़ की ओर आ रहे दो व्यक्तियों को पकड़ा था।

पकड़े गए आरोपियों में दिलीप सिंह राजपूत (33 वर्ष) और एक विधि से संघर्षरत बालक शामिल थे। उनके कब्जे से कुल 1 किलो 558 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 15 हजार रुपये बताई गई। इसके अलावा पुलिस ने होंडा साइन मोटरसाइकिल (कीमत लगभग 30 हजार रुपये) और दो मोबाइल फोन (वीवो और रियलमी नारजो) भी जब्त किए।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे मुख्य आरोपी सुलेमान लकड़ा के साथ मिलकर ओडिशा से अवैध रूप से गांजा लेकर रायगढ़ क्षेत्र में सप्लाई करते थे। इस मामले में जूटमिल पुलिस ने अपराध क्रमांक 301/2025, धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया और उन्हें रिमांड पर भेजा। मुख्य आरोपी सुलेमान लकड़ा घटना के बाद फरार था। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार फरार आरोपी की तलाश में जुटी रही। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को घेराबंदी कर पुलिस ने सुलेमान लकड़ा को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट तैयार कर उसे सक्षम न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया। इस कार्रवाई से जूटमिल पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर एक बार फिर सख्त प्रहार किया है। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई न केवल नशे के कारोबार को रोकने में प्रभावी साबित होगी, बल्कि अपराधियों के लिए चेतावनी भी है। पुलिस ने बताया कि जूटमिल क्षेत्र में नशे की तस्करी पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जूटमिल पुलिस की इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि एनडीपीएस एक्ट के तहत नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सुलेमान लकड़ा की गिरफ्तारी से गिरोह का नेटवर्क कमजोर हुआ है और अन्य आरोपियों की भी जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया जारी है।

Related Articles

Back to top button