बालाघाट में बदला मौसम: पारे में आने लगी गिरावट, शाम ढलते ही होता है ठंड का एहसास, सज गया गर्म कपड़ों का बाजार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Balaghat
  • There Is A Fall In The Mercury, There Is A Feeling Of Cold As The Evening Approaches, The Market Of Warm Clothes Has Been Decorated

बालाघाट33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मौसम साफ होते ही जिले भर में गुलाबी ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है। शाम ढलते ही जहां शहरी अंचलों में हल्की ठंड लग रही है तो दूसरी तरफ दक्षिण बैहर एवं कान्हा मोचा से सटे क्षेत्रों में ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है।

हफ्ते भर पहले न्यूनतम तापमान 18 से 20 सेल्सियस दर्ज किया गया था। लेकिन रविवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि दिनों-दिन पारे में आ रही गिरावट और सर्द मौसम की आमद को देखते हुए शहर में गर्म कपड़ों के बाजार सज गए हैं। बस स्टैंड के पास ऊनी वस्त्रों के बाजार लगाए गए हैं।

नवंबर महीने से असर दिखाएगी ठंड

नवंबर महीने से ठंड असर दिखाना शुरू कर देगी। मौसमविदें का मनाना है कि 6 नवंबर के बाद जिले में ठंड बढ़ जाएगी। खासकर दक्षिण बैहर, बिरसा, मलाजखंड में अभी से ठंड शुरू हो गई है। शाम ढलते ही वन क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणजनों द्वारा अलावा जलाना शुरू कर दिया गया है।

चक्रवात के साथ ही पश्चिमी विक्षोभ का होगा असर

इधर, दूसरी तरफ मौसम विदों का कहना है कि आगामी समय में समुद्री क्षेत्र में चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है। जिसके चलते बारिश के साथ ही बर्फबारी होने से ठंड बढ़ने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button