सड़क हादसे में कांग्रेस नेता की मौत: कार खराब होने पर रुक कर मिस्त्री का कर रहे थे इंतजार, झुकेही के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

[ad_1]
कटनीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सतना जिले के अमदरा थाना क्षेत्र के झुकेही के पास बेलगाम ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार में सवार अधिवक्ता व कांग्रेस नेता गिरीश गर्ग की मौत हो गई है। वह परिवार के साथ रीवा से कटनी लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि माधवनगर थाना क्षेत्र के सुधार न्यास कॉलोनी निवासी गिरीश पिता एसडी गर्ग (44 वर्ष) बुधवार रात परिवार सहित रीवा से कटनी लौट रहे थे। इसी बीच उनकी कार झुकेही के पास खराब हो गई। कार रोककर वह झुकेही में मिस्त्री का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल गिरिश गर्ग को और उनके परिवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने गिरीश गर्ग को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके परिवार के सदस्यों को मामूली चोट आई है।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
Source link