Chhattisgarh
New Era Progressive School में अंतर्विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

कोरबा,15 नवंबर । न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल (New Era Progressive School) में अंतर्विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शहर के छः विद्यालयों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता को दो वर्गाें में संचालित किया गया। जूनियर वर्ग में सेंट जेवियर्स स्कूल प्रथम, सेंट विन्सेंट पलोटी स्कूल द्वितीय एवं डी.डी.एम. स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जैन पब्लिक स्कूल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार सेंट थॉमस स्कूल, द्वितीय एवं तृतीय स्थान डी.पी.एस. बालको एवं सेंट विन्सेंट पलोटी को प्राप्त हुआ।
शाला के चेयरमेन दिनेश लांबा एंव डायरेक्टर श्रीमती अरूणा लांबा ने विजेताओं को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती मौसमी साहा एवं घनश्याम श्रीवास थे।
Follow Us