Chhattisgarh

CG CRIME NEWS : 110 नग LPG Cylinder की चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार 

रायगढ़ : कोतरारोड़ पुलिस द्वारा ग्राम तारापुर गैस गोदाम से एलजी सिलेंडर की चोरी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये आरोपी चार पहिया अशोक लीलैंड वाहन में 110 नग एचपी गैस को चोरी कर ले गये थे।

जानकारी के अनुसार बीते 17 जनवरी 2024 को थाना कोतरारोड़ में एचपी गैस गोदाम के संचालक यशवंत राज सिंह द्वारा थाना कोतरारोड़ में आवेदन देकर 10 से 16 जनवरी के बीच उनके ग्राम तारापुर गैस गोदाम से 110 नग एलपीजी गैस सिलेंडर कीमत 3,51,320 रूपये का अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।

थाना कोतरारोड में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध नकबजनी का अपराध कायम कर माल मुलाजिम की पतासाजी की जा रही थी । इसी दरमियान कोतरारोड़ पुलिस को उक्त चोरी में संबलपुर ओड़िसा के आशीष सिंह, डेनियल मुंडा केरकेट्टा, देवशीष सेनापति द्वारा चोरी किए जाने की जानकारी मिली। आरोपियों को 15 जनवरी को थाना आंताबिरा जिला बरगढ़ पुलिस द्वारा चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर जिला जेल बरगढ़ दाखिल किया गया था।

कोतरारोड़ पुलिस को जानकारी प्राप्त होने पर ग्राम न्यायालय आंताबिरा में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आरोपियों का प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर रायगढ़ लाया गया जिनकी फॉर्मल गिरफ्तारी की गई । शातिर आरोपी आशीष सिंह पिता शरद सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी बराईपाली थाना औरापाली जिला संबलपुर उड़ीसा, डेनियल मुंडा केरकेट्टा पिता सुनाउ मुंडा 27 वर्ष निवासी माझीपाली थाना सासोन जिला संबलपुर और देवशीष सेनापति पिता कैलाश सेनापति उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सोनापाली थाना धनुपाली के खिलाफ 19 चोरी के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज होने की जानकारी मिली है। ये चार पहिया अशोक लीलैंड वाहन में 110 नग एचपी गैस को चोरी कर ले गये थे।

थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा एवं प्रधान आरक्षक करूणेश राय एवं हमराह स्टाफ की आरोपियों की पतासाजी में अहम भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button