Chhattisgarh

CG CRIME NEWS : लड़की को छेड़ने से मना किया तो बदमाशों ने युवक को उतारा मौत के घाट, आठ आरोपी गिरफ्तार…

बलौदाबाजार,08 अक्टूबर। जिले लवन थाना इलाके में लड़की से छेड़छाड़ करने वालों को मना करना एक युवक को भारी पड़ गया। छेड़छाड़ के आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं कातिलों ने युवक को मारने के बाद उसे दुर्घटना का रूप देने की साजिश रची और मर्डर को सड़क दुर्घटना का रूप दे दिया। फिलहाल मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बताया कि लवन के मेन रोड में रामस्वरूप की लाश मिली थी। प्रथम दृष्ट्या मामला एक्सीडेंट का लग रहा था, पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई। जांच में पता चला कि लवन थाने इलाके में एक आरोपी लड़की से छेड़छाड़ कर रहा था, जिसे रामस्वरूप मना कर रहा था। छेड़छाड़ करने वाले को ये सब नहीं करने की समझाइश दे रहा था, लेकिन आरोपी को ये सब नागवार गुजरा। फिर उसने अपने दोस्तों के साथ प्लानिंग कर मौका पाते ही दोस्तों के साथ मिलकर रामस्वरूप की हत्या कर दी। ​

यह भी पढ़े:-CNG-PNG PRICE HIKE: दिवाली के ठीक पहले जनता को महंगाई का बड़ा झटका, CNG-PNG के दाम बढ़े…

एसपी ने बताया कि इसके बाद मर्डर को सड़क दुर्घटना का रूप दे दिया। ​फिलहाल पुलिस ने इस खूनी वारदात में मुख्य आरोपी सहित 8 लोगों को हिरासत में लिया है। ग्रामीणों के मुताबिक इसमें और भी लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button