CG Crime News: बॉयफ्रेंड ने बनाया महिला का अश्लील वीडियो, कर दिया वायरल, आया पति के वाट्सअप पर तो भेज दिया रिश्तेदारों को, फिर…

गौरेला । गौरेला थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने प्रेमी और पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि वह पिछले कुछ वर्षों से अपने पति से अलग रहकर मायके में रह रही थी। इसी दौरान उसकी जान-पहचान एक युवक मोनू यादव से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं।
पीड़िता के अनुसार मोनू यादव ने उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिए और बाद में उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने यह वीडियो युवती के पति को भी भेज दिया। इसके बाद पीड़िता के पति ने भी उक्त वीडियो अपने रिश्तेदारों को साझा कर दिया।
जब युवती को इस शर्मनाक हरकत की जानकारी मिली, तो उसने तत्काल गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मोनू यादव और पीड़िता के पति के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67-LCG, 67A-LCG तथा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 3(5) और 79 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।