Chhattisgarh
KORBA BREAKING : सरकारी कर्मचारी ने किया सुसाइड, स्कूल के पीछे पेड़ पर मिली लाश….

कोरबा,05 मार्च । राष्ट्रपति के दत्तक कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा ने बालको इलाके के स्कूल के पीछे पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी है. घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, मृतक भरत लाल बेटी की शादी के लिए लोन लिया था. उसी कर्ज को चुकाने के लिए परेशान चल रहा था. मृतक भरत लाल बालको नगर के एक शैक्षिक संस्थान में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था. कर्ज से परेशान मृतक भरत लाल 2 माह से स्कूल में काम करने भी नहीं जा रहा था.
Follow Us