Chhattisgarh

CG CRIME : ATM काटकर चोरी करनेे का प्रयास करने वाले दिगर जिले के चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोंडागांव, 27 नवंबर । कोंडागांव शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित इंडिया 01 एटीएम को कल रात दो चोरो ने काटकर रूपये चोरी करने का प्रयास किया। एटीएम में करीबन 08 लाख रूपये शाम को ही डाला गया था। चोरों ने एटीएम में रूपये डालने की रेकी कर चोरी करने की योजना बनायी थी। दोनोे चोर रात्रि में करीब 03.00 बजे एटीएम के आसपास सन्नाटा देखकर घटना को अंजाम देने के लिये एटीएम काटने के औजार लेकर एटीएम में घुसे थे इसी समय एटीएम संचालक बीनू भाई पटेल मौके पर पहुंचकर देखे जिसे देखकर दोनो चोर अपनी बाइक पर भाग गये, इसकी सूचना भूस्वामी द्वारा कोतवाली पुलिस को दिया गया, जिस पर कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग थाने से जाकर मौके पर पहुंचे, और उमरकोट रोड में भाग रहे चोरोे को ग्राम बफना से धर दबोचा।

आरोपियों से पूछताछ करने अपना नाम गौरव मानिकपुरी पिता स्व. ओंकारदास उम्र 23 साल निवासी मुंगेली, और पवन कैवर्त पिता परदेषी कैवर्त उम्र 19 साल निवासी मस्तूरी बिलासपुर बताये। उक्त दोनो आरोपियों के विरूद्व एटीएम के संचालक बीनू भाई पटेल की रिपोर्ट पर थाना कोंडागांव में अपराध क्रमांक 441/22 भादवि धारा 457,380,511,427,34 भादवि, एवं धारा 3,4 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले में कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेष पर, अति. पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के निर्देषानुसार, एवं अनु. पुलिस अधिकारी निमितेष सिंह परिहार के पर्यवेक्षण में कार्यवाही की गयी।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही निरी. भीमसेन यादव ,उपनिरीक्षक कैलाष केषरवानी, उपनि. नमिता टेकाम, सउनि लोकेष्वर नाग, सउनि सुरेंद्र बघेल, सउनि दिनेष पटेल, प्रधान आर. 90 नरेंद्र देहरी, प्रआर. 89 हेमूराम साहू, 279 अषोक मरकाम, वाहन चालक योगेष साहू थाना कोंडागांव द्वारा की गयी।

Related Articles

Back to top button