Chhattisgarh

CG CRIME : सेटिरिंग प्लेट एवं राड़ चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा, 1 सितम्बर । पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेद्वी के मार्गदर्शन में लगातार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश पर थाना प्रभारी अश्वनी राठौर के द्वारा चोरी संबंधी अपराध पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 31.08.2022 को राल के Rmn कम्पनी के साइट में चोरी को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए उनके साइट से रात्रि में है 38 नग सेटरिंग प्लेट एवं मुडा हुआ सरिया (लींक बार) किमती करीब 95000 रूपये की कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गये हैं, विवेचना के दौरान आरोपीगण को घेराबंदी कर मुखबीर सूचना के आधार पर पकडा जाकर मेमोरेडम कथन लिया गया एवं मेमोरेडम कथन के आधार पर चोरी गये 31 नग लोहे के सेटरिग प्लेट एवं 50-60 किलो लोहे का सरिया किमती लगभग 95000 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपियों का
कृत्य धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आरापियो को गिरफतार कर कर न्यायिक
रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपीगण :
01 चन्द्रकुमार जायसवाल पिता शत्रुहन लाल जायसवाल उम 22 वर्ष मोगरा बस्ती थाना – बांकी मोगरा, जिला – कोरबा।

  1. विनय कर्ष पिता शंकर लाल कर्ष उम्र 22 वर्ष सा. आंछीदादर थाना- कटघोरा जिला कोरबा छ0ग0।

Related Articles

Back to top button