CG Crime : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर, 11 मई । जिले के नगरनार क्षेत्र निवासी दो अलग-अलग पीड़िता थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी पीड़िता के साथ कई वर्षों से संपर्क में था। जो पीड़िता को पहचान और मित्रता बनाया और विश्वास में लेकर शादी का झांसा देते हुए शारीरिक शोषण किया।
पीड़िता ने शादी करने के लिए बोली तो आरोपी टालमटोल करता रहा, और शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता के द्वारा थाना में रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग 376 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों द्वारा दोनों आरोपियों को तत्काल पकड़ कर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
जिस पर पुलिस की टीम तत्काल दोनों आरोपियों को ग्राम तुरेंनार तथा ग्राम सेमरा से पकड़ा गया। पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों द्वारा पीड़िताओ के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का अपराध घटित करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में रिमांड पर भेज दिया गया है।