Chhattisgarh
CG Crime : वाहनों की चेकिंग के दौरान 39 पेटी गोवा स्पेशल व्हिस्की परिवहन करते, 02 आरोपी गिरफ्तार

पिथौरा. महासमुंद पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवाई के निर्देश के बाद लगातार संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बसना भंवरपुर चौकी बिहारी ढाबा के पास मेन रोड भटोरी में बीती रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान फोर व्हीलर में 39 पेटी गोवा स्पेशल व्हिस्की परिवहन करते बसना पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया.
दोनों आरोपी में से एक सारंगढ़ और एक बसना का रहने वाला है. वाहन अर्बन क्रूजर कार के भीतर सीट के नीचे और डिक्की में 39 पेटी विस्की चेकिंग में पकड़ाया. दोनों आरोपी के खिलाफ 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया.
Follow Us