CG CRIME : मंदिर में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा । जिले के थाना पाण्डातराई क्षेत्रांतर्गत शनि मंदिर व शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर शिवलिंग को नदी में फेंकने वाले आरोपी को चंद घण्टे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की निशानदेही पर शिवलिंग को फोंक नदी, डौकी घाट के पानी से गोताखोरों ने ढूंढकर निकल लिया है।
जानकारी के अनुसार अविनाश चंद्रवंशी ने शनि मंदिर के पुजारी चंद्रभुषण पाठक के साथ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनि मंदिर के जलहरी में रखे शिवलिंग के चोरों ने उखाड़ दिया है और मंदिर के बगल में नदी किनारे फेंक दिये है। इसी प्रकार बस्ती के बरमबावा के पुराने शिव लिंग को उठाकर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण लोगों की आस्था से जुड़ा होने के कारण एसपी अभिषेक पल्लव ने आरोपी का जल्द से जल्द ढूंढने के निर्देश दिए। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंकज पटेल पण्डरिया के मार्गदर्शन में थाना-प्रभारी पाण्डातराई प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अमृता पैंकरा के नेतृत्व जाँच शुरू हुये। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि शिवचरण यादव पिता चंदू यादव उम्र 35 साल निवासी मोहगांव को रात में घटनास्थल की तरफ घुमते देखा गया था। जिसे तलब कर पूछताछ की गई तो उसने जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के मेमोरण्डम के आधार पर फोक नदी डौकी घाट से बरमबावा पुराने शिव लिंग को बरामद किया गया। आरोपी के पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त किया गया। आरोपी को 14 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।