Chhattisgarh

CG CRIME : बैटरी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बचेली, 25 अप्रैल । थाना बचेली में शनिवार को प्रार्थी लक्ष्मण कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का ट्रक क्रमांक सीजी18एच 0983 का ड्रायवर राम भास्कर ने ट्रक को रोजाना की तरह  20 अप्रैल की रात्रि लगभग 9 बजे बस स्टेण्ड के सामने मेन रोड़ किनारे बचेली में खड़ा कर अपने घर चला गया था। दिनांक 21 अप्रैल की सुबह लगभग 7.00 बजे उसका ड्रायवर ट्रक के पास आकर गाड़ी को चालू किया गाड़ी चालू नहीं होने पर ट्रक को चेक किया तो ट्रक में लगे 2 नग लाल रंग की एक्साईड कंपनी का बैटरी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, जिस पर थाना बचेली में धारा 379 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक गोविन्द यादव के नेतृत्व में थाना बचेली पुलिस द्वारा तत्काल अज्ञात चोर व चोरी गई माल की पतासाजी की जा रही थी। पतासाजी के दौरान मुखबिर सूचना पर बचेली बाजार में बैटरी को बेचने के फिराख में घूम रहे आरोपी हुंगा ताती (20) टिकनपाल किरन्दुल हाल पटेलपारा बचेली के कब्जे से 2 नग बैटरी बरामद कर गिरफ्तार किया गया एवं न्यायालय में पेश किया गया है। 

Related Articles

Back to top button