Chhattisgarh
CG CRIME : फरसा लेकर गुंडागर्दी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिलासपुर। CG CRIME : धारदार हथियार दिखाकर राहगीरों को डराने और धमकी देने का मामला सामने आया है, पूरा मामला सरकंडा थाने क्षेत्र का है, जहां सरकंडा स्थित चिंगराज पारा प्रभात चौक के पास एक व्यक्ति फरसा लेकर खौफ का माहौल बनाकर अशांति फैलाने का काम कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी लोगो को डरा धमका रहा है, इस मामले की जानकारी आसपास के लोगो ने सरकंडा थाने में दी, जिसके बाद मामले में गंभीरता दिखाते हुए सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी चंदू कुर्मी को गिरफ्तार किया और उसके पास से मिले फरसे को जब्त करने के साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी चंदू को जेल भेज दिया है।
Follow Us