Chhattisgarh

CG CRIME : चोरी की गाड़ियों के फर्जी कागजात बनाने वाले अरेस्ट….

एमसीबी,23 अप्रैल । पोंड़ी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही दोपहिया गाड़ियों की चोरी से पुलिस परेशान थी. इस केस की जांच में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गाड़ियों के फर्जी कागजात बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी मामले में दो मुख्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. मामले की जांच पुलिस की विशेष टीम कर रही थी. जांच के दौरान मुखबिरों से पुलिस को जानकारी मिली थी कि, अभय मिश्रा और आरजू खान जो नागपुर के रहने वाले हैं. दोनों साथ मिलकर मोटरसाइकिलों की चोरी करते थे, जिन्हें पहले भी पकड़ कर उनसे चोरी के 4 मोटरसायकल बरामद किए गए थे.

पुलिस ने इस केस में आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही गाड़ियों के खरीददार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि “पुलिस की लगातार कार्रवाई से मोटरसाइकिल चोरी से जुड़े लगभग सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, इससे क्षेत्र में लगातार हो रही दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा. लोगों को गाड़ी खरीदने से पहले कागजात आरटीओ से जांच करा लेना चाहिए.”

Related Articles

Back to top button