Chhattisgarh

CG CRIME : गांजा परिवाहन करते आरोपियों को कोंडागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोंडागांव,17 फरवरी I पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश से एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व एसडीओपी केशकाल भूपत धनेश्री के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी रोकने लगातार पातासाजी की जा रही थी। जो मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर थाना केशकाल के सामने एन एच 30 मेन रोड पर नाकेबंदी कर संदिग्ध बहनों को चेकिंग की जा रही थी।

चेकिंग के दौरान सफेद रंग के संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर कार को रोक कर पुलिस द्वारा चेक किया गया जिसमे ड्रायवर सहित दो व्यक्ति सवार थे ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुरेश सोनी पिता चोथमल सोनी, जाति सोनार, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम कुहारवास, थाना बुहाना, जिला झंुझनु, राजस्थान तथा साथ में बैठे दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम विजेन्द्र कुमार जाट पिता बिरसिंग जाट, जाति जाट, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम कुहारवास, थाना बुहाना, जिला झंुझनु, राजस्थान का होना बताया।

संदिग्ध कार की तलाशी लेने पर पीछे सीट के नीचे एवं पीछे सीट में बने चैम्बर के अंदर 21 पैकेट संदिग्ध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका कुल वजन लगभग 33 किलोग्राम होना पाया गया। आरोपियो को गिरफ्तार कर थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 08 /23 धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के ।समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।

संपूर्ण कायर्वाही में उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार नन्दे,अलील चंद,सहायक उपनिरीक्षक हेमंत देवांगन,प्रधान आरक्षक लखी बघेल,आरक्षक गोविन्द कश्यप,अमित मंडावी एवं महेन्द्र नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button