Chhattisgarh

CG CRIME :आर्केस्ट्रा सिंगर से रेप, पुलिसकर्मी के बेटे के खिलाफ शिकायत

दुर्ग,14 अगस्त । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में रहने वाली एक आर्केस्ट्रा सिंगर ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2021 से लेकर अब तक उसका दैहिक शोषण करने के बाद आरोपित ने शादी से इन्कार कर दिया। इसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की। आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसकी पतासाजी की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि राजनांदगांव निवासी 39 वर्षीय महिला आर्केस्ट्रा में गाना गाती है। पुलिस लाइन दुर्ग निवासी आरोपी योगेश साहू से वर्ष 2021 में उसकी जान पहचान हुई। इसके बाद दोनों के बीच बातें होने लगी और आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण शुरू कर दिया।

चौहान टाउन में आरोपी का एक दोस्त रहता है। वह उसी के फ्लैट में ले जाकर उससे दुष्कर्म करता था। दो साल तक दैहिक शोषण करने के बाद आरोपी ने शादी करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने स्मृति नगर चौकी में जाकर मामले की शिकायत की

Related Articles

Back to top button