नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस को मिली कामयाबी, 3 जंगलों से पुलिस ने बरामद किया विस्फोटक सामाग्री

गरियाबंद। जिले से नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने तीन अलग-अलग जंगल क्षेत्रों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई विस्फोटक और संदिग्ध सामग्री का बड़ा जखीरा बरामद किया है। इस कार्रवाई से एक संभावित बड़ी वारदात टल गई है।
बता दें कि शोभा और जुगाड़ थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस टीम को सायबिनकछार, कोदोमाली और भूतबेड़ा इलाके में छिपाई गई नक्सली सामग्री मिली। बरामद वस्तुओं में 4 कुकर बम, इलेक्ट्रिक वायर, फटाका और भारी मात्रा में राशन सामग्री शामिल है। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों ने इन सामग्रियों को सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए जंगल में डंप किया था।
हालांकि, सुरक्षा बलों की सतर्कता से उनकी यह मंशा नाकाम हो गई। एसपी निखिल राखेचा ने इस बरामदगी की पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सली गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है और इलाके में सर्च ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा।










