Chhattisgarh

CG Crime:पिता पर हंसिया से जानलेवा हमला करने वाला पुत्र गिरफ्तार

रायपुर,14 दिसंबर । थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र में पिता पर प्राणघातक हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी द्वारा किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 04 कोढ़ीपारा, डीडी नगर गोबरा नवापारा निवासी संतोष साहू (42 वर्ष), पिता स्व. बुटीराम साहू पर दिनांक 11 दिसंबर 2025 को उनके पुत्र राहुल साहू ने आपसी विवाद के दौरान लोहे की हंसिया से हमला कर दिया था। हमले में संतोष साहू के शरीर पर गंभीर चोटें आई थीं। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेकाहारा अस्पताल रायपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान 13 दिसंबर 2025 को तड़के करीब 2 बजे उनकी मृत्यु हो गई।

मामले में थाना गोबरा नवापारा में मर्ग क्रमांक 94/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत जांच की गई। शव पंचनामा, गवाहों के कथन एवं चिकित्सकीय रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया आरोपी राहुल साहू द्वारा अपराध कारित करना पाए जाने पर थाना गोबरा नवापारा में अपराध क्रमांक 481/2025 धारा 103 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी राहुल साहू (21 वर्ष) को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त धारदार लोहे की हंसिया, जिसमें लकड़ी का बेंट लगा हुआ है, तथा घटना के समय पहनी गई खून के धब्बों से सनी जैकेट को विधिवत जप्त किया गया।

पुलिस ने आरोपी राहुल साहू पिता संतोष साहू, उम्र 21 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 04 कोढ़ीपारा नवापारा, थाना गोबरा नवापारा, जिला रायपुर (छत्तीसगढ़) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर रायपुर न्यायालय में पेश किया।

इस कार्रवाई में थाना गोबरा नवापारा के उप निरीक्षक सुनील कश्यप, सहायक उप निरीक्षक गुलाब सिन्हा, आरक्षक कशान रज़ा एवं आरक्षक सुदीप मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button