Chhattisgarh
KORBA NEWS : तालाब में मिली ग्रामीण की लाश, पुलिस कर रही मामले की जांच

कोरबा ,12 जुलाई । करतला थानांतर्गत ग्राम बेहरचुआं स्थित खंभा तालाब में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान चमार सिंह राठिया के रुप में की गई है। चमार सिंह की मौत पानी में डूबने से हुई है,या फिर वजह कुछ और है इस बात का पता नहीं चल सका है। परिजन चमार की मौत को लेकर किसी तरह की अनहोनी होने की आशंका जता रहे है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चमार सिंह की लाश को पानी से बाहर निकाला। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Follow Us