Chhattisgarh

CG Breaking : Petrol Pump सील, करोड़ों के बकाया मामले में हुई कार्रवाई….

भिलाई,15 मार्च । बीएसपी के नगर सेवा विभाग के इंफोर्समेंट यूनिट ने आज सुबह भिलाई होटल के पीछे स्थित इंडियन आयल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चोपडा पेट्रोल पंप को सील कर दिया। इंफोर्समेंट यूनिट के प्रभारी के अनुसार लगभग 7 करोड रुपए की राशि भिलाई इस्पात संयंत्र मैनेजमेंट को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से लेना बकाया था। इसके एवज में न्यायालय से डिक्री पास होने के उपरांत आज सुबह कार्यपालक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की उपस्थिति में कार्रवाई की।

इस दौरान इंडियन आयल कारपोरेशन के सेल्स मैनेजर भी उपस्थित थे। उन्होंने भी अपना पक्ष रखने का प्रयास किया किंतु भिलाई इस्पात संयंत्र मैनेजमेंट राशि जमा होने तक किसी भी प्रकार की बात सुनने को तैयार नहीं है इंफोर्समेंट विभाग की इस कार्यवाही से टाउनशिप में हड़कंप मचा हुआ है.

Related Articles

Back to top button