Chhattisgarh

CG BREAKING NEWS: स्कूल वैन में लगी भयंकर आग, थोड़ी ही देर में जलकर हुई खाक…

गरियाबंद,10अक्टूबर। Gariyaband school van fire: जोबा मोड़ के पास एक स्कूल वैन में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. आग (Fire) इतनी भयानक थी कि, देखते ही देखते वैन (Van) पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. मिली जानकारी के अनुसार यह वैन आस पास के गाँव के बच्चों को बस तक पहुंचाती है. ड्राइवर बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद वैन को जोबा बस स्टैंड में खड़ा छोड़ा कर गरियाबंद आया हुआ था. आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक, वैन श्रद्धा पब्लिक स्कूल में चलती थी. गनीमत रही कि, वैन में आग उस वक्त लगी जब वैन में सवार बच्चों को उतारकर स्कूल बस में शिफ्ट किया जा चूका था.

आग पर पाया गया काबू

आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग (Fire Department) की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक वैन पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. हालांकि दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर थोड़ी ही देर में काबू पा लिया. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने अपनी टीम मौके पर भेज कर जांच शुरू कर दी है. लोगों का कहना है कि, गनीमत थी कि हादसे के वक्त वैन में स्कूली बच्चे नहीं थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Related Articles

Back to top button