Chhattisgarh

CG BREAKING : ED के बाद अब GST की RAID, इस्पात फर्म के संचालक को किया गया गिरफ्तार…जानें पूरा मामला…

रायपुर, 22 फरवरी। राजधानी रायपुर में ED के छापों के बीच जीएसटी अफसरों की टीम ने मैसर्स यूनाइटेड इस्पात में छपोमारी की है। जानकारी सामने आ रही है कि उक्त फर्म किसी भी प्रकार के माल या सेवाओं की आपूर्ति किए बिना बड़े पैमाने पर फर्जी बिल बनाने और नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट पास करने में लिप्त पाया गया है।

जांच से इस बात का खुलासा हुआ है कि मैसर्स यूनाइटेड इस्पात के नाम से फर्जी फर्म के निर्माण और संचालन के पीछे मास्टरमाइंड सौरभ अग्रवाल है। मैसर्स यूनाइटेड इस्पात ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ में स्थित विभिन्न फर्मों से 15.32 करोड़ रुपए का नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया और किसी भी प्रकार के माल और सेवाओं की आपूर्ति किए बिना अन्य फर्मों को 16.94 करोड़ रुपए का नकली क्रेडिट पारित किया।

जांच में सामने आया कि सौरभ अग्रवाल सभी गतिविधियों को संचालित कर रहा था। साथ ही वह फर्जी लेनदेन का मुख्य लाभार्थी पाया गया, जिसके बाद सौरभ अग्रवाल को आज केंद्रीय जीएसटी टीम ने सीजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 69 (1) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया और अदालत के समक्ष पेश किया। जहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी को 14 दिनों की रिमांड मंजूर की है।

Related Articles

Back to top button