Chhattisgarh

CG BREAKING : हाथी ने ली ग्रामीण की जान, कुचल कर मारा….

मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी 08 मई । जिले में दंतैल हाथी ने एक अधेड़ ग्रामीण को कुचलकर मार डाला. ये घटना खड़गाव थानाक्षेत्र के ग्राम फरसघाट गांव में हुआ है. हादसे में ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. सूचना पर वनविभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, फरसघाट गांव में दंतैल हाथी ने अधेड़ ग्रामीण को कुचल कर मार डाला. मृत व्यक्ति दुखुराम निवासी पाण्डरवानी गांव है. मृतक के शव को घटनास्थल से उठवाकर उसके निवास ग्राम पाण्डरवानी भेजवाया गया है. घटना की सूचना पर क्षेत्रीय वन अमला मौके पर पहुंच गई है और हादसे की तस्दीक में जुटी हुई है.

बताया जा रहा है कि दुखुराम शादी कार्यक्रम में ग्राम फरसघाट पहुंचा हुआ था. इसी दौरान उसका सामना हाथी से हुआ और हाथी ने उसे कुचल कर मार डाला. वहीं घटना स्थल पर संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी पहुंचे और परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की.

Related Articles

Back to top button