अरंडी की पौधों के बीच लगा रखा था गांजा: खेत में लगे गांजे के 400 पौधे किए जब्त,192 किग्रा वजनी गांजे के पौधों की कीमत करीब 20 लाख रुपए, मालिक गिरफ्तार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khargone
- 400 Plants Of Hemp Planted In The Field Seized, 192 Kg Of Hemp Plants Costing About 20 Lakh Rupees, Owner Arrested
खरगोनएक घंटा पहले
खरगोन जिले में नशा मुक्ति अभियान तहत पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थानों को अवैध शराब के भंडारण, परिवहन सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है।
इसी क्रम में अविभागीय अधिकारी पुलिस, कसरावद पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ग्राम काली कराय में थाना प्रभारी कसरावद व थाना प्रभारी आजाक के तथा पुलिस लाइन खरगोन के बल के साथ मौके पर दबिश के लिए पहुंचे।
जहां आरोपी राकेश पिता मुन्ना ने खेत में अरंडी के पौधों के बीच अवैध रुप से गांजे के पौधे लगा लिए थे। जिसके संबंध में राकेश से पूछा की गई तो गांजे के पौधे लगाने की किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं होना बताया।
मौके से पुलिस ने गांजे के अवैध 400 पौधे जब्त किए। जिनका वजन 192 किग्रा निकला। पुलिस ने अभिनय के तहत आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की। पुलिस द्वारा जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही।
सघन चेकिंग करने साथ ही नशे में संलिप्त गिरोह को क्रश करने के निर्देश
जिले अभियान के दौरान स्कूल-कॉलेजों के आसपास गुमटी, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग करने तथा नशे में संलिप्त गिरोह को क्रश करने के निर्देश दिए थे। जिसके पालन में गत दिनों में जिला खरगोन के समस्त थाना व चौकियों द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं व नशे की हालत में वाहन चालने वालों, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले आदि के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

Source link