बेरहमी से पीटा: छात्र की जेब से निकली चिट, स्कूल संचालक के बेटों ने परीक्षा हाॅल में अर्धनग्न कर बेल्ट से पीटा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Chit Came Out Of Student’s Pocket, School Operator’s Sons Half naked In The Examination Hall And Beat Them With Belt

खंडवा29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्राइवेट स्कूल में परीक्षा देते समय तलाशी में 11 वीं के छात्र की जेब से चिट निकल गई। ये देख स्कूल संचालक के दो बेटों ने छात्र को बेरहमी से पीट दिया। क्लास में छात्राओं के सामने छात्र के कपड़े उतारकर उसे बेल्ट से पीटा। छात्र की पीठ, हाथ और पैर पर मारपीट के निशान पड़ गए। इधर, पुलिस ने स्कूल संचालक के दोनों बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

छनेरा में फ्लाइंग कलर्स एकेडमी स्कूल है। स्कूल में अनाज व्यापारी पुरुषोत्तम बंसल का बेटा अनमोल 11वीं की पढ़ाई कर रहा है। बंसल की शिकायत पर स्कूल संचालक अर्चना पति धर्मेंद्र तिवारी के दो बेटे अक्षय व अक्षांश के खिलाफ हरसूद थाने में मारपीट व गाली-गलौज करने का केस दर्ज करवाया है। बंसल ने बताया कि स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षा चल रही है। बेटा अनमोल परीक्षा हाल में पेपर दे रहा था। स्कूल संचालक के दोनों बेटे अक्षय व अक्षांश वहां आए। उन्होंने अनमोल के पास से चिट देखी।

इसके बाद उन्होंने उसे क्लास के अंदर ही कपड़े उतारकर बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। अनमोल को वे लोग छात्राओं के सामने काफी देर तक पीटते रहे। जब बेटा घर आकर ड्रेस उतार रहा था तब हमने निशान देखे। उसके बाद उसने पूरी घटना बताई। बंसल का कहना है कि बेटे ने नकल नहीं की थी। एक कागज मिला था, उसी पर उन्होंने बेटे को बेरहमी से पीटा। जबकि वे दोनों भाई स्कूल में टीचर नहीं है।

पहले स्कूल के अंदर ये ही लोग बच्चों को करवाते थे नकल – बंसल के परिजन का आरोप है कि ये सीबीएससी स्कूल है। रिजल्ट अच्छा बने इसलिए स्कूल प्रबंधन खुद पहले बच्चों को नकल करवाता था। वहीं, स्कूल संचालक के बेटे अक्षय का कहना है कि आरोप झूठे हैं। अनमोल नकल कर रहा था। हमने उसे पकड़ा। अब वे चाहते हैं कि बच्चे को स्कूल से बाहर न कर दें। इसीलिए वे दबाव बना रहे हैं। बच्चे के शरीर पर आए निशान को लेकर अक्षय ने सिर्फ यही कहा कि मैं नहीं जानता। हमने उसे नहीं पीटा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button