Chhattisgarh

Janjgir-Champa : नाबालिग बालिका को अनाचार करने वाला आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 16 जुलाई। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नाबालिग बालिका को अनाचार करने वाले आरोपी को मध्य प्रदेश से पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान सचिन अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी महानीम चौराहा थाना शमसाबाद जिला विदिशा मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।

नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की सूचना रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दिनांक 02.04.25 को थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 107/25 धारा 137 (2) BNS कायम कर विवेचना किया गया था। पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में अपहृत बालिका एवं अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में सायबर तकनीकी के माध्यम से पता चला कि अपह्रत बालिका आरोपी सचिन अहिरवार के कब्जे में जिला-विदिशा मध्यप्रदेश तरफ है। इस सूचना पर थाना अकलतरा पुलिस द्वारा टीम रवाना कर आरोपी के कब्जे से अपहृत बालिका को सकुशल बरामद किया जाकर आरोपी को घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपहृता बालिका को भगा ले जाकर अनाचार करना जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणिकात पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, सउनि अशोक कश्यप, महिला प्रधान आरक्षक रामकुमारी मार्को आरक्षक अजीत सिंह राज का सराहनीय योगदान रहा। जांजगीर-चांपा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

Related Articles

Back to top button