Chhattisgarh
CG BREAKING : सड़क किनारे मिली अज्ञात युवक की लाश, हत्या या हादसा की जांच में जुटी पुलिस…

अभनपुर 12 जून । अभनपुर जामगांव के पास सड़क किनारे पुलिस को शव मिला है। बगल में छतीग्रस्त स्थिति में एक्टिवा वाहन मिली। इससे पुलिस प्रथम दृस्टि से दुर्घटना की आशंका जाता रही है। शव के आंख में गमछा बंधा मिला हुआ। इसलिए मामला उलझा है। अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है कि यह हत्या या दुर्घटना है।
Follow Us