Chhattisgarh
CG BREAKING : शुक्ला ने लिया VRS, श्रीनिवास होंगे अगले पीसीसीएफ

रायपुर। वन बल प्रमुख व पीसीसीएफ संजय शुक्ला ने वीआरएस के लिए आवेदन दिया था, जो शुक्रवार को मंजूर हो गया। इसके बाद राज्य सरकार ने 1990 बैच के आईएफएस श्रीनिवास राव को नया पीसीसीएफ नियुक्त कर दिया है। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं।
बता दें कि संजय शुक्ल एक मई को रेरा चेयरमैन का पदभार ग्रहण करेंगे। वन बल प्रमुख पद छोड़ने के बाद वे सीधे रेरा आफिस पहुंच कर कार्यभार संभालेंगे। संजय शुक्ल ने एक मई से वीआरएस स्वीकृत करने का आग्रह किया था। वन विभाग ने उनका वीआरएस एक मई पूर्वान्ह से मंजूर कर लिया है।

Follow Us