बाघ देखकर रोमांचित हुए पर्यटक!: मानसून खत्म होते ही पेंच नेशनल पार्क में बढ़ी पर्यटक की संख्या ,जमतरा गेट के पास हुए बाघ के दीदार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- As Soon As The Monsoon Ends, The Number Of Tourists Increased In Pench National Park, Tiger Sighted Near Jamtara Gat
16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पेंच टाइगर रिजर्व में मानसून खत्म होने के बाद सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ रही है बफर क्षेत्र छोड़कर कोर एरिया में सैलानियों को टाइगर सफारी से वन्य प्राणियों के दीदार कराया जा रहा है ऐसे में शनिवार को टाइगर सफारी में सवार सैलानियों को झंडी मट्ठा तिराहा के पास सड़क पार करते हुए एक बाघ दिखाई दिया।
आपको बता दें कि इस क्षेत्र में लगातार बाघ मूवमेंट करते हैं ऐसे में टाइगर सफारी में सवार सैलानी बाघ को देखकर रोमांचित हो उठे। पर्यटक होने बाघ को कैमरे में कैद कर लिया जिसका वीडियो सामने आया है। जिसमें बाघ तिराहा को पार करते हुए नजर आ रहा है।
पेंच टाइगर रिजर्व में हर दिन बड़ी संख्या में सैलानी प्रकृति व बाघ समेत अन्य दुर्लभ वन्य प्राणियों को करीब देखने बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। पेंच के कोर और बफर क्षेत्र में काफी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। जिन्हें विशेषकर बाघ के अलावा काला तेंदुआ (बघीरा) भी सैलानियों को आकर्षित कर रहा है।
जमतरा गेट से हो रहा प्रवेश
गौरतलब हो कि टाइगर सफारी जमतरा गेट की तरफ से शुरू कर दी गई है ऐसे में क्षेत्र से काफी संख्या में सैलानी बाघ का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं।
Source link