Chhattisgarh
CG BREAKING: शादीशुदा युवक की स्कूल में मिली लाश, मचा हड़कंप

रायपुर, 16 दिसंबर। रायपुर में सरकारी स्कूल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आसपास के लोगों ने सुबह जब लाश देखी तो तत्काल उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला आरंग थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक सुसाइड करने वाले युवक का नाम विक्रम खंडेलवाल है। खुदकुशी करने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक अपनी पत्नी और 4 बच्चों के साथ रहता था। विक्रम की 3 बेटी और 1 बेटा है। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसका पता नहीं चल पाया है। टीम मृतक की पत्नी और उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है। साथ ही गांव के लोगों से भी युवक और उसके परिजनों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Follow Us