Chhattisgarh

CG BREAKING : शराब पीने के बाद दोस्त ने की दोस्त की हत्या,मामूली झगड़े में डंडे से सिर पर किया ताबड़तोड़ वार, गिरफ्तार

सक्ती,21 मार्च । जिले में मंगलवार की सुबह संदिग्ध हालत में एक युवक की लाश मिली। युवक के शरीर पर चोट के गहरे निशान थे। उसका सिर भी फटा हुआ था, जिससे खून निकल रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना अड़भार चौकी क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत अड़भार वार्ड क्रमांक- 14 निवासी चंद्रप्रकाश राठौर (26 वर्ष) गांव में ही चाउमिन की दुकान चलाता था। वह अपने दोस्त राजेश राठौर (32 वर्ष) के साथ सोमवार की रात काम खत्म करने के बाद घर पर बैठकर शराब पी रहा था। इस दौरान दोनों दोस्तों के बीच विवाद हो गया। धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि राजेश राठौर ने चंद्रप्रकाश के सिर पर डंडे से जोरदार हमला कर दिया। जिससे चंद्रप्रकाश के सिर से भारी मात्रा में खून बहने लगा और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फिर राजेश ने शव को घर से थोड़ी दूर ले जाकर फेंक दिया।

आसपास के लोगों ने मंगलवार सुबह जब शव को देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इधर घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था। पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची, तो आरोपी घर से भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button