अवैध शराब बिक्री करने के पांच आरोपी शराब कोचिया जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – जिला पुलिस द्वारा घेराबंदी कर अलग – अलग मामलों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले पांच शराब कोचियों को आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार “ऑपरेशन विश्वास” के तहत जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज थाना सिटी कोतवाली , भाटापारा ग्रामीण एवं चौकी करहीबाजार की पुलिस टीमों द्वारा ग्राम बिटकुली , करहीबाजार , गैतरा एवं दतरेंगा में घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले पांच आरोपी शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 32,480 रुपये कीमती मूल्य का 258 पाव देशी मसाला/अंग्रेजी गोवा शराब एवं दस लीटर महुआ शराब के साथ ही अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपीगण –
मोक्ष वर्मा उर्फ साहिल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम – गैतरा , थाना – सिटी कोतवाली , करण धृतलहरे उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम – बिटकुली , पुलिस चौकी – करहीबाजार , ओमन सेन उर्फ सोनू उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम – करहीबाजार , पुलिस चौकी – करहीबाजार , साहिल वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम – लटुवा , थाना – सिटी कोतवाली और गोविंद साहू उर्फ़ गांधी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम – दतरेंगा , थाना – भाटापारा ग्रामीण , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़) ।