Uncategorized
CG BREAKING : मृतकों को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा, CM ने मालगांव खदान हादसे पर की घोषणा
रायपुर, 02 दिसम्बर । सीएम भूपेश बघेल ने मालगांव खदान हादसे में मृत 7 श्रमिकों के परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है. दरअसल घटना जगदलपुर से 10 किलोमीटर दूर मालगांव की है. जानकारी के मुताबिक, मालगांव में एक छुई खदान है. यहां पर कई ग्रामीण काम करते हैं. काम के दौरान अचानक खदान धंस गई. इस घटना कि जानकारी जैसे ही जगदलपुर पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू जारी किया गया. कई घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 6 महिलाएं और एक पुरुष बताए जा रहे हैं. वहीं कुछ और लोगों के फंसे होने की जानकारी है. जिन्हें एनडीआरएफ की टीम की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है.
Follow Us