Chhattisgarh

Bilaspur Crime : अवैध शराब भण्डार करने वाले आरोपियों पर पुलिस की कार्यवाही, कब्जे से 50 पॉव देशी शराब जप्त

बिलासपुर,15 फरवरी I पुलिस अधीक्षक महोदय, संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब, गांजा एवं नशीली दवाई के विरुद्ध विशेष अभियान (निजात) चलाकर अधिक-से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था, जिसके परिपालन में अ.पु.अ., शहर, राजेन्द्र कुमार जायसवाल, न.पु.अ. कोतवाली, श्रीमती पूजा कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोनी, प्रशिक्षु उ.पु.अ. श्रीमती नुपुर उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में ़थाना क्षेत्रों में सतत् निगाह रखी गई थी, जो15 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम घुटकु महामायापारा में एक महिला अवैध रूप से देशी मदिरा प्लेन शराब बिक्री करने के लिए अपने कब्जे में रखी हुई है, की सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबिर के बताये अनुसार एक महिला को देशी मदिरा प्लेन शराब रखे रंगे हाथो पकड़ा गया, पूछताछ पर महिला द्वारा अपना नाम दुर्गा वर्मा बताई है, जिसके कब्जे से 50 नग देशी मदिरा प्लेन शराब, जुमला मात्रा 9 लीटर, कीमती 4000 रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियॉ दुर्गा वर्मा के विरुद्ध विधिवत् आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपियॉ को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button