Chhattisgarh
Raipur : नशीली टैबलेट के साथ तीन गिरफ्तार

रायपुर । छत्तीसगढ़ में नशीले दवाओं की बिक्री के खिलाफ अभियान के तहत रायपुर पुलिस ने एक लाख रुपये मूल्य के नशीली टैबलेट जप्त की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान शेख अनवर उर्फ सोनू , मो. सरफराज उर्फ शिब्बू और संजय बनवा के रूप में की है। पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर शेख अनवर को राजधानी के कबीर नगर क्षेत्र से नशीली टेबलेट बिक्री करने कि फिराक में ग्राहक की तलाश करते हुए पकड़ा। आरोपी ने अपना जुर्म काबुल करते हुए अपने दो और साथियों मो. सरफराज और संजय बनवा का नाम लिया जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5184 टेबलेट जप्त किया है।
Follow Us