Chhattisgarh
CG BREAKING : महिला की नाली में मिली लाश, मोहल्लेवासियों में दहशत का माहौल, पुलिस जांच में जुटी

CG BREAKING : कांकेर। इमलीपारा में आज सुबह में सुबह 6 बजे नाली में महिला की लाश मिली। जिससे मोहल्ले वासियों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है।
मोहल्ले वालो ने बताया कि महिला का नाम सुकबती भोयर है। जो कि इमली पारा की निवासी है और 22 सितंबर को पितर भात खाने के लिए मोहल्ले में ही गई थी। नाली में गिरी महिला का सर से कमर तक का हिस्सा नाली के अंदर कीचड़ में था और दोनो पैर ऊपर की ओर थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुटी गई है।
Follow Us