CG BREAKING : फैक्ट्री में लगी आग, जिंदा जलकर कर्मचारी की मौत; शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा, दूर तक दिखा धुएं का गुबार

रायपुर, 24 मई । राजधानी रायपुर में एक फैक्ट्री में आग लग गई। जिससे अंदर काम कर रहे एक कर्मचारी की जिंदा जलकर मौत हो गई है। कुछ और लोग भी मामूली रूप से झुलसे हैं। कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा हुआ है। आग लगने के बाद दूर तक लोगों को धुएं का गुबार देखने को मिला है। मामला उरला थाना क्षेत्र का है।
सिंघानिया चौक पर रॉयल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का फेब्रिकेशन डिवीजन है। यहां सुबह 10.30 बजे के आस-पास कंपनी के अंदर से धुआं उठने लग गया था। इसके बाद कर्मचारी हड़बड़ा कर इधर-उधर भागने लग गए। मगर उसी दौरान एक ऑफिस बॉय आग की चपेट में आ गया और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई।
तेल की वजह से फैली आग
वहीं कुछ और कर्मचारी भी झुलसे हैं। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि जब आग लगी तो तेल का डिब्बे पास में रखे थे। उसी तेल की वजह से आग फैलती चली गई और धीर-धीरे कर कंपनी के एक बड़े हिस्से में फैल गई।