Chhattisgarh
CG Breaking : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तोड़फोड़ और आगजनी में शामिल शासकीय शिक्षक गिरफ्तार

बलौदा बाजार। पुलिस ने तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं में शामिल मुख्य साजिशकर्ता, शासकीय शिक्षक और सामाजिक नेता मोहन बंजारे को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
बलौदा बाजार। पुलिस ने तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं में शामिल मुख्य साजिशकर्ता, शासकीय शिक्षक और सामाजिक नेता मोहन बंजारे को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। मोहन बंजारे पर मंच संचालन के दौरान भड़काऊ भाषण देने का भी आरोप है।
बता दें कि आज पुलिस ने मोहन बंजारे सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद 10 जून से अब तक कुल 163 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस घटनाक्रम में पुलिस की त्वरित और सख्त कार्रवाई ने इलाके में शांति बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मोहन बंजारे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
Follow Us