Chhattisgarh

कलेक्टर ने किया छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण, छात्रावास की व्यवस्था में लापरवाही बरतने के कारण बताओ नोटिस के निर्देश

सक्ती 06 अक्टूबर I कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने आज शा. प्री मैं.अ.ज.जा. कन्या छात्रावास सक्ती एवं शा.पो मैं. अ.ज.जा. बालक छात्रावास सक्ती, शा.पी. मे. अ.ज.जा. बा. छात्रावास सक्ती एवं शा. प्री. मैं. अनु. जा. बालक छात्रावास सक्ती का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में शा.प्री. मैं अ.ज.जा. कन्या छात्रावास सक्ती की अधीक्षिका योगिता देवांगन अनुपस्थित पायी गई। साथ ही निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था बहुत खराब पाए जाने, समानों का रख रखाव ठीक नहीं होने गंदे पानी का ठहराव होने, शौचालय की जर्जर स्थिति होने पर उन्होंने सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को संबंधित छात्रावास के अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आवश्यक व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button