Chhattisgarh

CG BREAKING : नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, कल 485 पदों पर हो भर्ती….

दुर्ग,27 अप्रैल I छत्तीसगढ़ में 8वीं कक्षा से लेकर ITI किए हुए बेरोजगारों को अच्छी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग ऐसे बेरोजगारों के लिए 28 अप्रैल को एक प्लेसमेंट कैंप आयोजित कर रहा है। यहां अलग-अलग कंपनियां 485 पदों पर नौकरी के लिए बेरोजगारों का चयन करेंगी।

जानकारी के मुताबिक इस प्लेसमेंट कैम्प में एयरटेल पेमेंट बैंक नव भारत उद्योग भवन इंफ्रंट ऑफ लोड आरटीओ रेड नं 1 तेलीबांधा रायपुर रूरल बैंक मित्र के 10 पदों पर भर्ती करेगी। इसी तरह सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेस इंडिया प्रा. लिमि. पदमनाभ चेंबर डोर नं 38/26 92 दूसरा फ्लोर कोचीन के द्वारा यूटीलिटी हैंड लोडर के लिए 175 पद, ड्राईवर, ऑपरेटर, हैवी व्हीकल और आईटीआई/ बीएमइ एजेंट के लिए 30 पदों पर भर्ती करेगी।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक ने बताया कि जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर नौकरी पाने के लिए इच्छुक है वो अपने समस्त दस्तावेज के साथ कैंप में पंजीयन कराने के लिए सुबह 10.30 बजे पहुंच जाए। पंजीयन के लिए आवेदक को समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र अपने साथ ले जाना होगा।

Related Articles

Back to top button