भागवत कथा सुनने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है…: कलश यात्रा में श्रीकृष्ण भक्ति में झूम उठे भक्त, जमकर नाचे

[ad_1]
ग्वालियर19 मिनट पहले
श्रीमद भागवत कथा की कलश यात्रा में शामिल महिलाएं
ग्वालियर के आनंद नगर में श्रीमद भागवत कथा हो रही है। भागवत कथा के पहले दिन आनंद नगर पहुआ वाली माता मंदिर से श्रीमद भागवत कथा की कलश यात्रा जब शुरू हुई ताे लाेग भक्ति में झूम उठे। यात्रा के दाैरान भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर कलश धारण किए महिलाएं भी भक्ति में झूमती नजर आईं।
डीजे पर घनश्याम तेरी बंसी पागल कर जाती है…राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी जैसे भजनों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य और गरबा किया। ये कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ आनंद नगर में पहुआ वाली माता से शुरू हुई और आनंद नगर बी ब्लाक, डबल रोड होते हुए गिर्राज पार्क में पहुंची। कलश यात्रा में कथा व्यास पंडित ध्रुवकान्त पांडेय बग्गी में सवार थे।

परीक्षित बने सुरेश पांडेय श्रीमद भागवत कथा को ले जाते हुए
शहर के बहोड़ापुर स्थित आनंद नगर के स्थानीय निवासी और धर्म प्रेमियों द्वारा पितृ पक्ष में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन गिर्राज पार्क में किया गया है। श्रीमद भागवत कथा के पहले दिन कलश यात्रा के साथ ही गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में 51 कलश धारण किए महिलाएं पारंपरिक परिधान में चल रही थीं। वहीं मुख्य पारिक्षित सुरेश पांडे श्रीमद भागवत कथा काे सिर पर धारण किए चल रहे थे। कलश यात्रा में भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर महिलाओं के समूह नृत्य और गरबा करते हुए भक्ति में झूम रहे थे। श्रीमद भागवत कथा आयोजन स्थल पर पहुंचने के बाद मुख्य पारीक्षित सुरेश पांडे एवं शारदा पांडे ने श्रीमद भागवत की आरती की। इसके साथ ही भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। आयोजन में आनंद नगर के साथ ही आसपास के निवासियों ने भी पहुंचकर भागवत कथा का श्रवण कर लाभ लिया।
पितृपक्ष में भागवत कथा से पितृदोष मुक्ति मिलती है
इस दाैरान कथा व्यास पंडित ध्रुवकांत पांडेय ने पहले दिन भागवत कथा का महत्व बताया। साथ ही पितृ पक्ष में भागवत कथा के आयोजन के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पितृ पक्ष में श्रीमद भागवत कथा के आयोजन से कथा का श्रवण करने वालों काे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। श्रीमद भागवत कथा में पंडित ध्रुवकान्त पांडेय ने धुंधकालिका राक्षस के वध की कथा सुनाई। जिसमें बताया कि वह किस प्रकार माैत के बाद प्रेत योनी में चला जाता है।
18 सितंबर तक चलेगी भागवत कथा
श्रीमद भागवत कथा का आयोजन करवा रहे आनंद नगर के निवासी समिति सदस्य विशाल पांडेय ने बताया कि गिर्राज पार्क में संगीतमय श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन18 सितंबर तक किया जाएगा। श्रीमद भागवत कथा में प्रत्येक दिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कथा व्यास पंडित ध्रुवकान्त पांडेय श्रीमद भागवत कथा सुना रहे हैं।
Source link