Chhattisgarh

CG BREAKING : नवविवाहिता का शव घर के अंदर इस हालत में मिला, मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर में चाम्पा के बलौदा के वार्ड 3 की नवविवाहिता महिला का शव घर में फांसी पर लटका मिला है। सूचना के बाद बलौदा तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पंचानामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

फिलहाल, मौत का कारण अज्ञात है, लेकिन महिला के परिजन ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीएम रिपोर्ट से महिला की मौत के कारण का पता चल सकेगा। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि शारदा यादव की शादी सलित यादव से 2 साल पहले हुई थी। दोनों का 6 माह का बच्चा है। महिला का शव घर में फांसी पर लटका मिला है। सूचना के बाद पुलिस टीम पहुंची थी और तहसीलदार गरिमा मनहर की उपस्थिति में पंचनामा कार्रवाई की गई है।

महिला के परिजन ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामले में परिजन का बयान लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और महिला के परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button