Chhattisgarh
CG Breaking : नक्सलियों ने उपसरपंच समेत दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, किया था 15 लोगों का अपहरण

सुकमा, 29 जून । सुकमा में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ताड़मेटला पंचायत के उप सरपंच माड़वी गंगा और शिक्षादूत कवासी सुक्का की हत्या की है। पुलिस मुखबिर के आरोप में नक्सलियों ने इनकी हत्या की है।
बता दें कि नक्सलियों ने करीब 10 दिन पहले उप सरपंच समेत 15 ग्रामीणों का अपहरण किया था।अपहरण की सूचना मिलने के बाद आदिवासी समाज ने की रिहाई की अपील की थी.
मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर पुलिस मुखबिरी के आरोप में उपसरपंच माड़वी गंगा और शिक्षादूत कवासी सुक्का की हत्या कर दी. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है.
Follow Us