छात्र बोले; भनक लगते ही भागे कुलपति: छात्र संघ ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन, छात्र संघ चुनाव नहीं तो क्यों वसूल रहे शुल्क!

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • The Student Said; The Vice Chancellor Ran As Soon As He Realized, If Not The Student Union Elections, Then Why Are The Fees Charged!

जबलपुर4 घंटे पहले

मप्र छात्र संघ के द्वारा आज रादुविवि के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के अभिषेक पांडे ने बताया विश्वविद्यालय के कुलपति कपिल देव मिश्र को संघ के द्वारा ज्ञापन सौंपा जाना था लेकिन कुलपति को भनक लगते ही वह विश्वविद्यालय से गायब हो गए। जिसके बाद ज्ञापन कुलसचिव बृजेश मिश्र को सौंपा गया।

विश्विद्यालय के द्वारा अवैधानिक रूप से छात्र संघ शुल्क छात्रों से वसूला जा रहा है। जबकि विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में न तो छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं न ही छात्र प्रतिनिधि ही नियुक्त किये गये हैं। छात्र संघ शुल्क से वि.वि. द्वारा करोड़ों रूपये अनाधिकृत रूप से एकत्रित किये गये हैं। जिसका सदुपयोग होना चाहिए।

​​​​​​नेक की ग्रेडिंग के विपरीत विश्वविद्यालय

विश्वविद्यालय के द्वारा बोर्ड ऑफ स्टडीज, यूनिवर्सिटी कोड, एन्टी रैगिंग कमेटी, अकादमिक एवेल्युएशन एवं प्लानिंग बोर्ड में छात्र प्रतिनिधि नियुक्त किये जाने, लायब्रेरी यू.जी.सी. और नेक में प्रस्तुत जानकारी और दस्तावेजों के ठीक विपरीत है। वहीं लायब्रेरी में न तो ई-लायब्रेरी की सुविधा है। न ही कम्प्यूटर एवं प्रिंटर उपलब्ध है एवं न ही ई-जर्नल है। वाय-फाई की व्यवस्था भी नहीं हैं। संघ ने सभी व्यवस्थाएं शीघ्र पूर्ण किये जाने की मांग छात्र संघ ने की हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button