महिला-युवतियों ने युवक का निकाला जुलूस: हाथ बांधकर जूते-चप्पलों से पीटते हुए थाने लेकर पहुंची; बेटी के अपहरण का आरोप

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Bina
- Tie Her Hands And Beat Her With Slippers And Took Her To The Police Station; Accused Of Kidnapping Daughter
बीना8 घंटे पहले
खुरई में दो युवती और एक महिला ने एक युवक की जूते-चप्पल से पीटा। शनिवार शाम तीनों युवक का जुलूस निकालकर उसे थाने ले गई। इसका वीडयो भी सामने आया है। उन्होंने युवक पर अपहरण और बंधक बनाने का आरोप लगाया।
महिला व युवतियों ने खुरई स्टेशन से लेकर शहरी थाने तक युवक का जुलूस निकाला। दोनों युवतियां और एक महिला जूतों और चप्पलों से पीटते हुए दिखी। युवक के मुंह में से खून निकल रहा था। उन्होंने युवक के हाथ भी बांध रखे थे। युवती और महिला चिल्ला-चिल्ला कर कह रही थी कि इसने उसकी बेटी का अपहरण कर एक कमरे में तीन दिनों तक बंधक बना कर रखा।
तीन दिन बेटी काे रखा बंधक
युवती की मां ने बताया कि वह खुरई में रहती है। पड़ोस में ही रहने वाले वीरेन्द्र रैकवार ने 2 नवंबर की दोपहर लगभग 2 और 3 के बीच उसकी बेटी का अपहरण कर लिया। इसके बाद उसने थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की। तीन दिन तक उसकी बेटी युवक के चंगुल में रही। उसने किसी के मोबाइल से जानकारी दी तो परिजनों ने स्टेशन के पास एक कमरे से उसे निकाला। वहां वीरेंद्र भी था। युवती ने बताया कि वीरेन्द्र ने उसे बंधक बनाकर मारपीट की है।
युवक बोला- युवती मेरी पत्नी है
युवक ने बताया कि वह तो खुरई में रहता है। ये सभी भोपाल से शनिवार को ही आए हैं। उसे पीटते हुए थाने ले आए। युवक का कहना है कि उसने युवती से शादी कर ली है। फिलाहल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

युवती को 15 दिन ले गई थी भोपाल पुलिस
शहरी थाना प्रभारी रावेन्द्र सिंह ने बताया कि महिला और दो युवतियां पीटते हुए शिकायत करने थाने पहुंची। भोपाल में इसी युवती की गुमशुदी का मामला 12 अक्टूबर को दर्ज हुआ था। इसको करीब 15 दिन पहले भोपाल की छोला थाना पुलिस इसी लड़के के पास से दस्तयाब कर ले गई थी। यह मामला भोपाल पुलिस में चल रहा है। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। भोपाल पुलिस इसकी जांच करेगी। वहीं पर युवती के गुमशुदगी का मामला दर्ज है।
Source link