Chhattisgarh

कोरबा जिले में गौवंशों की दुर्दशा: गौ सेवा आयोग को सौंपा गया ज्ञापन, पशु चिकित्सा सेवाओं की अव्यवस्था पर चिंता

कोरबा, 04 अप्रैल । छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल को छत्तीसगढ़ शासन की गौ सेवा संयोजक, लालिमा जायसवाल द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि कोरबा जिले में पशु चिकित्सा सेवाएं अत्यंत बदहाल स्थिति में हैं।

समस्याओं का विवरण

जिले में पर्याप्त संख्या में पशु औषधालय नहीं हैं।- घायल व बीमार लावारिस व घुमन्तु गौवंशों का समुचित उपचार नहीं हो पाता।- आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं जैसे ऑपरेशन की व्यवस्था विभाग में उपलब्ध नहीं है।- विभाग में स्टाफ की भारी कमी है।

लावारिस गौवंशों की स्थिति

लावारिस गौवंशों की स्थिति अत्यंत दयनीय है।- उनके लिए कोई स्थायी व्यवस्थापन नहीं है।- मृत गौवंशों के अंतिम संस्कार के लिए साधनों एवं मुक्तिधाम की व्यवस्था नहीं है।

गौ तस्करी पर चिंता

लालिमा जायसवाल ने गौ तस्करी पर लगाम लगाने हेतु पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर चिंता व्यक्त की।

मांगें

– जिला कोरबा में गौवंशों के संरक्षण व पशु चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग।- पशु औषधालय और गौशाला की स्थापना हेतु त्वरित और ठोस कार्यवाही की मांग।

Related Articles

Back to top button